ये सभी आंकड़ा टीम के 10 बल्लेबाज और 7 गेंदबाज के परफॉरमेंस पर आधारित है जो टीम के सबसे भरोसेमंद और प्लेयिंग एलेवन में सबसे ज्यादा शामिल किये गए। पार्ट टाइम या बदलाव के रूप में लिये गए खिलाड़ी का OUT OF FORM STATUS अस्पष्ट होता है अत: उन्हें इस आंकड़ा में शामिल नहीं किया गया है।
IPL 2008 सत्र में RAJASTHAN ROYALS ने ट्राफी अपने नाम किया लेकिन DELHI DARE DEVILS पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही लेकिन सेमी फाइनल में हार गई। इस नाकामी के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के OUT OF FORM में चले जाना जिम्मेदार थी। VIRENDRA SEHWAG, SHIKHAR DHAWAN, SHOEB MALLICK, AB DEVILLIERS, GD McGRATH और YO MAHESH इत्यादि सेमी फाइनल मैच में आउट ऑफ़ फॉर्म में चले गए थे। ये सभी खिलाड़ी यदि इस मैच में IN-FORM में रहते तो टीम टूर्नामेंट जीत सकती थी।
इस Conclusion में यह दिखलाया गया है कि DELHI DARE DEVILS कैसे अपने परफॉरमेंस में सुधार कर अगले राउंड होते हुए फ़ाइनल तक का सफ़र तय कर सकती थी।
[ OF PERF =Out of Form Performance, OF STAT= Match played in ( Out of Form ) Status, 0% OF= Performance under Out of Form Status reduced to 0( Zero), Pro.RUN= Projected RUN after removing the Out of Form from the Batsman’s Innings, Less RUN=Total RUN given by the Bowler after removing ( Out of Form ) status. ]
अगर DELHI DARE DEVILS TEAM से आउट ऑफ़ फॉर्म में खेले गए Innings को हटा दिया जाय तो उनके बल्लेबाजों के Batting Average में जबरदस्त उछाल आयेगा और गेंदबाजों के द्वारा दिए जाने वाले रनों में जबरदस्त गिरावट आयेगी। सत्र 2008 में निम्न प्रकार से DELHI DARE DEVILS के प्रदर्शन में सुधार किया जा सकता था।
Actual Batting average of RAJASTHAN ROYALS ( Winner 2008 ) = 161 RUN/match
Actual Batting average of DELHI DARE DEVILS = 143 RUN/match
Projected Batting Average of DELHI DARE DEVILS After Removing Out of Form = 168 RUN/match.
Actual Bowling average of RAJASTHAN ROYAL ( Winner 2008 ) = 157 RUN/match
Actual Run Given by Bowlers per Match = 145
Average Run could have been given by Bowlers of DELHI DARE DEVILS after removing Out of Form = 137 RUN/match.
इस प्रकार टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म मैनेज करने पर टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।