Nadal Vs Brown
राफेल नडाल के आउट ऑफ़ फॉर्म में होने और डस्टिन ब्राउन के इन फॉर्म होने से पूरे मैच का तस्वीर ही बदल गया। एक तरफ नडाल अपने बहतरीन सर्विस और रिटर्न के लिए जूझ रहा था तो दूसरी तरफ ब्राउन अपने सटीक खेलों से नडाल को परेशान करता रहा। अंतत: आउट ऑफ़ फॉर्म में चल रहे राफेल नडाल को हार को मुँह देखना पड़ा और गैर-वरीयता प्राप्त खिलाडी डस्टिन ब्राउन ने नडाल को चारों खाने चित कर दिया।