Messi Out of Form
26 जून 2016 को अमेरिका के न्यू जर्सी प्रान्त के ईस्ट रदरफोर्ड में मेटलाइफ स्टेडियम में कोपा अमेरिका कप 2016 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना और चिली के मध्य खेले गए मैच में विश्व के पांच बार के प्लेयर ऑफ़ थे इयर ख़िताब जीत चुके अर्जेंटीनी खिलाडी लिओनल मेस्सी के आउट ऑफ़ फॉर्म में रहने के कारण यह मैच अर्जेंटीना ने गँवा दिया।